Admission Notice 2025-26

Proposed College Building

Proposed College Girls Hostel

HOSTAL

Principal's Message

 

Welcome to the academic year 2025-26! We are thrilled to begin this new chapter, guided by the transformative principles of NEP 2020. Our commitment to holistic education, critical thinking, and skill development will shape a vibrant and enriching learning experience for all. Let’s make this year a resounding success.

Prof. Rakesh Kumar Pandey

Principal

News and Events

Knowledge Resource

News Gallery

आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाटी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संकल्प संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में तीन माह निशुल्क कंप्यूटर कोर्स दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ आर.के पाण्डेय प्राचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद( बाल विकास परियोजना अधिकारी, चम्पावत) एवं श्री मोहन सिंह बिष्ट( बाल विकास परियोजना अधिकारी पाटी) रहे। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करते हैं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ सपना ने मंच संचालन किया। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अमित जोशी एवं संकल्प फाउंडेशन के सचिव श्री दीपक सिंह बोहरा ने तीन माह के कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण में विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। श्री अमित जोशी 16 दिसंबर विजय दिवस पर भारतीय सेना के अकर्मण्य साहस और उत्साह त्याग के बारे में सभी विद्यार्थियों अवगत कराया ,इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है, जिससे बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के प्रशिक्षण में विशेष योगदान देने वाली महाविद्यालय की सम्पूर्ण फैकल्टी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम श्रीमती शीला सोराड़ी कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षका डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ के.के मिश्रा डॉ अलका आर्या, डॉ रितु श्रीमती निर्मला जोशी, श्री भगवती प्रसाद ,(कार्यालय अधीक्षक) एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री जीवनराम, श्री मनोज कुमार, श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट श्री शंकर लाल ,जी सम्मिलित रहें।